TIL Desk बेंगलुरु/ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मंगलवार को कहा कि वह जनवरी के अंत में प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी37 का इस्तेमाल करके एक ही बार में रिकॉर्ड 83 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा |
इसरो के अध्यक्ष एएस किरण कुमार ने पत्रकारों को बताया, ‘हम जनवरी में प्रक्षेपण के लिए काम कर रहे हैं। यह जनवरी के अंत तक होगा, तारीख तय करनी है |’ प्रक्षेपित किए जाने वाले 83 उपग्रहों में से 80 इस्राइल, कजाखस्तान, नीदरलैंड्स, स्विट्जरलैंड और अमेरिका के हैं |
तीन भारतीय उपग्रह काटरेसैट-2 सीरीज के हैं, प्राथमिक पेलोड के तौर पर जिनका वजन 730 किलोग्राम है, भारतीय उपग्रहों में आईएनएस-1ए और आईएनएस-1बी भी हैं, जिनका वजन 30 किलोग्राम है |
अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में रिकॉर्ड बनाते हुए इसरो ने जून में पीएसएलवी-सी34 से एक ही मिशन में 20 उपग्रहों, जिसमें इसका पृथ्वी पर्यवेक्षण काटरेसैट-2 सीरीज शामिल है, का सफल प्रक्षेपण किया था आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित अंतरिक्ष केंद्र से यह प्रक्षेपण किया गया था |