Business, हिंदी न्यूज़

जीएसटी कर संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार होना महत्वपूर्ण उपलब्धि: जेटली

जीएसटी कर संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार होना महत्वपूर्ण उपलब्धि: जेटली

नई दिल्ली डेस्क/ केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अप्रैल महीने में माल एवं सेवा कर ( जीएसटी ) के जरिये राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच जाने को महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि इससे आर्थिक गतिविधियों के बढ़ने की पुष्टि होती है। सरकार को इस साल अप्रैल महीने में जीएसटी के जरिये 1.03 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। इस स्तर पर राजस्व संग्रह के पहुंचने से नई प्रणाली के स्थिर होने का संकेत मिलता है। जीएसटी को पिछले साल एक जुलाई से लागू किया गया।

वित्त वर्ष 2017-18 में जीएसटी से कुल मिलाकर 7.41 लाख करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह हुआ। मार्च में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 89,264 करोड़ रुपये रहा। जेटली ने ट्वीट किया , ‘‘ अप्रैल में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक होना महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इससे आर्थिक गतिविधियां बढ़ने की पुष्टि होती है जिसके बारे में अन्य रिपोर्टों में कहा जा रहा है।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि बेहतर आर्थिक माहौल , ई – वे बिल और बेहतर जीएसटी अनुपालन से अप्रत्यक्ष कर संग्रह में सकारात्मक चलन आगे भी जारी रहेगा। वित्त मंत्रालय ने इससे पहले दिन में जारी बयान में कहा , ‘‘ कुल सकल जीएसटी राजस्व संग्रह अप्रैल 2018 में 1,03,458 करोड़ रुपये रहा। इसमें सीजीएसटी 18,652 करोड़ रुपये , एसजीएसटी 25,074 करोड़ रुपये , आईजीएसटी 50,548 करोड़ रुपये ( इसमें 21,246 करोड़ रुपये आयात से प्राप्त राजस्व शामिल ) हैं। इसमें उपकर 8,554 करोड़ रुपये है जिसमें आयात से प्राप्त 702 करोड़ रुपये शामिल हैं। जीएसटी संग्रह में वृद्धि अर्थव्यवस्था में तेजी और बेहतर अनुपालन को बताती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *