मुंबई डेस्क/ वाहन क्षेत्र में जारी मंदी के बीच टाटा मोटर्स के शेयरों में बुधवार को तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिसमें 10 फीसदी से अधिक की गिरावट रही, जोकि 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर दोपहर 2.51 बजे टाटा मोटर्स के शेयर 9.25 फीसदी गिरकर 109.50 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, जोकि 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है।
निफ्टी वाहन सूचकांक में 0.75 फीसदी की गिरावट हुई। इस सूचकांक के अन्य शेयरों – अशोक लेलैंड, अपोलो टायर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टीवीएस मोटर्स में भी गिरावट दर्ज की गई।
इससे पहले नियामकीय फाइलिंग में कंपनी ने कहा था, “बाहरी वातावरण चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, मांग घट रही है। हमने वास्तविक मांग के अनुरूप अपना उत्पादन घटा दिया है। शिफ्ट की संख्या और ठेका पर काम कर रहे कर्मियों की संख्या में कटौती की गई है।”