नई दिल्ली डेस्क/ कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान, डाक विभाग, सीमा शुल्क अधिकारियों के सहयोग से, विदेश से आने वाली आपातकालीन सामग्री दवाओं, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि उपकरणों का तेजी से क्लीयरेंस, प्रोसेसिंग और डिलिवरी कर रहा है। इस संबंध में एक सार्वजनिक सूचना डाक विभाग, संचार मंत्रालय की ओर से दी गई है।
सार्वजनिक सूचना में कहा गया है कि इस तरह के शिपमेंट की मंजूरी और तेजी से वितरण को सुविधाजनक पाने के लिए, डाक विभाग के ग्राहक, विदेश से डाक के माध्यम से भेजे गए इस तरह की शिपमेंट का इंतजार कर रहे हैं, उनको इस सार्वजनिक सूचना के जरिए सूचित किया जाता है कि वे अपनी कन्साइनमेंट का विवरण नाम, मोबाइल नंबर ई-मेल आईडी, ट्रैकिंग आईडी, पोस्टिंग और डिलिवरी पता) संबंधित adgim2@indiapost.gov.in या dop.covid19@gmail.com पर ई-मेल पर भेज सकते हैं।
या फिर वे नोडल अधिकारियों को व्हाट्सएप के माध्यम से विवरण भेज सकते हैं। नोडल अधिकारियों का नंबर भी सरकार ने जारी किया है। अरविंद कुमार- 9868378497 और पुनीत कुमार का मोबाइल नंबर है- 9536623331