Rajasthan, State

निर्वाचन कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भजनलाल, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के लिए निर्विरोध मदन राठौड़ का चयन किया गया

जयपुर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को भाजपा कार्यालय में आयोजित भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर निर्विरोध रूप से मदन राठौड़ का चयन किया गया। साथ ही, 25 राष्ट्रीय परिषद् सदस्यों की भी घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने नव-निर्वाचित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री राठौड़ को बधाई दी तथा उनका मुंह मीठा करवाया।

संगठन और सत्ता एक दूसरे के पूरक
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संगठन और सत्ता एक दूसरे के पूरक होते हैं। 21 अक्टूबर 1951 को छोटे से संगठन के रूप में शुरू हुई जनसंघ आज भारतीय जनता पार्टी के रूप में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है तो पार्टी में भी लोकतंत्र जरूरी है और हमारी पार्टी की यह खासियत है कि हमारे यहां आंतरिक लोकतंत्र मजबूत है। उन्होंने कहा कि देश के अधिकतर राज्यों में आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तो यह कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से ही संभव हो पाया है। हमारी पार्टी बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी पदों पर सहमति बनाते हुए सहयोग के साथ आगे बढ़ती है।

प्रधानमंत्री के विजन विकसित भारत को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सब उनके विकसित भारत के विज़न को पूरा करने के लिए काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी संकल्प-पत्र में किए गए 50 प्रतिशत से अधिक वादों को पूरा कर चुकी हैं तथा कार्यकर्ताओं के सहयोग एवं विश्वास से संकल्प-पत्र में किए गए प्रत्येक वादे को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, देवास परियोजनाओं जैसे परियोजनाओं से जहां राजस्थान में पानी की कमी को पूरा करने का काम किया हैं, वहीं किसानों को 2027 तक दिन में बिजली देने के लक्ष्य के साथ हम काम कर रहे हैं। हमारी सरकार युवाओं को आगामी 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरियां देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में लगातार सरकारी नौकरियों के लिए भर्तियां की जा रही हैं।

शर्मा ने कहा कि बजट घोषणाओं के धरातल पर त्वरित क्रियान्वयन के लिए मंत्रीगणों को निर्देशित किया गया है कि वे 23 फरवरी को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करेंगे तथा बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं के पास विधानसभा वार बजटीय घोषणाओं की सूची भेजी जाएंगी जिससे वे अपने क्षेत्र में जाकर इसका प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभ पहुंचाएं।

राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा छुएगी नई ऊँचाइयों को
शर्मा ने नव-निर्वाचित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को बधाई देते हुए कहा कि वे एक ऐसे व्यक्तित्व है जिन्होंने अपनी मेहनत, निष्ठा और जनसेवा के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। विद्यार्थी परिषद् में काम करने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में शुरुआत करने वाले राठौड़ ने विभिन्न पदों पर रहते हुए संगठन को मजबूत किया। उन्होंने विश्वास जताया कि राठौड़ के ऊर्जावान नेतृत्व में राजस्थान में भाजपा नई ऊँचाइयों को छुएगी। वहीं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर मदन राठौड़ को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *