Sports, हिंदी न्यूज़

धोनी 2011 से मैच टिकट देते हैं पाक में जन्में प्रशंसक ‘चाचा शिकागो’ को

धोनी 2011 से मैच टिकट देते हैं पाक में जन्में प्रशंसक ‘चाचा शिकागो’ को

स्पोर्ट्स डेस्क/ महेंद्र सिंह धोनी और कराची में जन्में मोहम्मद बशीर के बीच रिश्ता भारत-पाकिस्तान 2011 विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान शुरू हुआ था और तब से यह मजबूत ही होता चला गया। यह रिश्ता ऐसा है कि बशीर मैच टिकट नहीं होने के बावजूद रविवार को होने वाले भारत-पाक मुकाबले के लिये मैनचेस्टर से शिकागो (करीब 6000 किमी) पहुंच गये हैं। वह जानते हैं कि धोनी सुनिश्चित करेगा कि वह ओल्ड ट्रैफर्ड पर मैच देख सकें ।

इस 63 वर्षीय प्रशंसक का शिकागो में एक रेस्तरां हैं और उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां कल ही आ गया था और मैंने देखा कि लोगों ने एक टिकट के लिये 800 से 900 पाउंड तक खर्च किये हैं। शिकागो से लौटने के टिकट का खर्चा भी इतना ही है। धोनी का शुक्रिया क्योंकि मुझे मैच टिकट के लिये इतना जूझना नहीं पड़ता है। ’’

धोनी से साथी खिलाड़ी कभी कभार संपर्क नहीं कर पाते लेकिन उन्होंने कभी भी बशीर को निराश नहीं किया है। बशीर ने कहा, ‘‘मैं उन्हें फोन नहीं करता क्योंकि वह इतने व्यस्त रहते हैं। मैं संदशों के जरिये ही उनसे संपर्क में रहता हूं। मेरे यहां आने से पहले ही धोनी ने मुझे टिकट के लिये आश्वस्त कर दिया था। वह बेहद अच्छे व्यक्ति हैं। उन्होंने मोहाली में 2011 मैच के बाद मेरे लिये जो किया है, मुझे नहीं लगता कि उसके बारे में कोई सोच भी सकता है। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *