गाज़ियाबाद डेस्क/ सीबीआई की अदालत ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ एनआरएचएम घोटाला के मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया।
वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी बी के सिंह ने बताया कि विशेष न्यायाधीश राजेश चौधरी ने सीबीआई से यथाशीघ्र कुशवाहा को गिरफ्तार करने को कहा और मामले की अगली सुनवाई की तारीख 29 मई को निर्धारित की।
यह मामला 2009-10 में एनआरएचएम के तहत 31.59 करोड़ रुपये की लागत से 515 ‘ फर्स्ट रेफरल यूनिट ’ किट और 2050 ‘ इंट्रा यूटेराइन ’ डिवाइस किट्स की आपूर्ति में कथित अनियमितता से संबंधित है।