हिंदी न्यूज़

मध्य प्रदेश हनीट्रैप कांड से भाजपा में हलचल, हाईकमान ने मांगी रिपोर्ट

मध्य प्रदेश हनीट्रैप कांड से भाजपा में हलचल, हाईकमान ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल डेस्क/ मध्य प्रदेश के हाई प्रोफाइल हनीट्रैप मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के महिलाओं के साथ कथित करीबी संबंधों ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। मामले से जुड़ी एक महिला के साथ पार्टी के कई बड़े नेताओं के मंच साझा करने वाली तस्वीरों ने भाजपा की मुसीबतें बढ़ा दी है। यही कारण है कि पार्टी हाईकमान ने प्रदेश के नेताओं से हनीट्रैप कांड से संबंधित संपूर्ण रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने हनीट्रैप कांड में पकड़ी गई एक महिला की भाजपा के कार्यक्रमों में मंच साझा करने और इसके उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते हुए तस्वीरें जारी की हैं। चौबे ने कहा, “इन दिनों जेल में बंद श्वेता विजय जैन ने वर्ष 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में खुरई से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर प्रचार किया था।”

ज्ञात हो कि हनीट्रैप मामले में अभी तक पांच महिलाओं और एक पुरुष की गिरफ्तारी हो चुकी है। तीन महिलाएं और पुरुष जेल में है, जबकि दो महिलाएं पुलिस रिमांड पर है।अभी तक की पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि महिलाओं के राज्य के बाहर भी लोगों से संपर्क थे। इनके पास से जब्त मोबाइल, लैपटॉप आदि में पुलिस को बड़ी संख्या में वीडियो व ऑडियो क्लिप मिल चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *