लखनऊ डेस्क/ राजधानी लखनऊ के हाईसिक्योरिटी जोन में राजभवन के पास बेखौफ बदमाशों ने एक्सिस बैंक की वैन को अपना निशाना बनाया और दो लोगों को गोली मारकर वैन लूट ली।
गोली लगने से गनमैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर राम सेवक व कस्टोडियन उमेश गोली के छर्रे लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने करीब 18 लाख की लूट को अंजाम दिया है। गोली लगने से गनमैन इंद्रमोहन की मौत हो गई। गाड़ी एसआईपीएल सिक्यूरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की थी।
दिनदहाड़े हुई घटना की जानकारी मिलते ही डीजीपी ओपी सिंह व एडीजी लॉ एंड आर्डर और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और तुरंत निर्देश जारी कर दिए। डीजीपी ने घटना की जांच के लिए एटीएफ को तैनात किया है। लखनऊ की 6 टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।