TIL Desk लखनऊ: हज़रतगंज मे चल रहा अतिक्रमण अभियान | नवल किशोर रोड पर रोड किनारे लगे दुकानो को हटाया जा ऱहा | ट्रैफिक इंस्पेक्टर और हज़रतगंज इंस्पेक्टर के नेतृत्व मे चलाया जा रहा अभियान |
भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद | लाउड हीलर के ज़रिये लोगो को किया जा रहा सतर्क | सड़क किनारे लगी अवैध रूप से दुकानों को हटाये जाने के दिए आदेश |
नो पार्किंग मे खड़ी गाड़ियों का भी किया जा रहा चालान | ट्रैफिक इंस्पेक्टर विपिन पाण्डेय और इंस्पेक्टर हज़रतगंज विक्रम सिंह के नेतृत्व मे अभियान | हज़रतगंज की नवल किशोर रोड को किया जा रहा जाम और अतिक्रमण मुक्त |