लखनऊ डेस्क/ सहायक शिक्षक भर्ती की कटऑफ लिस्ट घटाने व नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में विधानभवन का घेराव करने आए सैकड़ों शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों (बीटीसी शिक्षकों) का हंगामा देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। लाठियां चलने पर विधानसभा के सामने भगदड़ मच गई, कई अभ्यर्थी जख्मी हो गए। प्रदर्शन कर रहे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भर्ती की मेरिट 40 से 45 प्रतिशत से घटाकर 30 से 33 प्रतिशत करने की मांग कर रहे थे।
इससे पहले, 68500 अभ्यर्थी नियुक्ति विधानसभा का घेराव करने पहुंचे। वे प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विधानसभा के बाहर अभ्यर्थियों का बढ़ता हंगामा रोकने के लिए पुलिस ने उन्हें समझाने व शांत करवाने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। इस पर पुलिस बल ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी।
इस लाठीचार्ज से कई अभ्यर्थी बुरी तरह घायल हो गए हैं। लाठीचार्ज के बाद अभ्यर्थियों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ भी फूट पड़ा। अभ्यर्थियों की मांग है कि कटऑफ लिस्ट 30 और 33 फीसदी पर जारी की जाए, बाकी 27000 पद पूरे भरे जाएं। साथ ही 21 मई के शासनादेश को तुरंत लागू किया जाए।