State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, बोले, ‘संसद सत्र में तथ्यहीन मुद्दा लाकर बेवजह कर रहे है हंगामा’

सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, बोले, 'संसद सत्र में तथ्यहीन मुद्दा लाकर बेवजह कर रहे है हंगामा'

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसद सत्र में विपक्ष के हंगामा करने पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के पास कभी भी कोई मुद्दा नहीं होता है। संसद के हर सत्र में बिना किसी तथ्य के हंगामा करना इनकी आदत सी हो गयी है। बेवजह संसद को ठप किया जा रहा है। हर चुनाव को प्रभावित करना इनकी चाल है। हर संसद सत्र में तथ्यहीन नया मुद्दा लाकर हंगामा करते हैं। यह लोग तो जनता के साथ धोखा कर रहे हैं। इनकी एक ही मकसद है, अपना और सरकार का समय खराब करना। मुख्यमंत्री शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाजपा की आईटी सेल की कार्यशाला में समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने पेगासस मामले को लेकर विपक्ष पर हमला किया। योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भी राफेल का मुद्दा उछाला गया था, लेकिन जनता ने विपक्ष के आरोपों को नाकारा था। संसद में देश के अंदर आंतरिक व आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती थी। कोरोना से रोजगार पर पड़े असर पर भी चर्चा हो सकती थी, लेकिन विपक्ष ने गलत मुद्दे को लेकर सनसनी पैदा कर संसद नहीं चलने दी। जो लोग पेगासस के मुद्दे को उठा रहे हैं, उनके पास कोई तथ्य नहीं हैं। कुछ दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर पेगासस को लेकर एक मुद्दा बनाकर देश की संसद को बदनाम करने की कोशिश की गयी। करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी संसद नहीं चलने दी गयी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई देशों की उतनी आबादी नहीं होगी जितने लोगों को गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्यान्न वितरित किया गया। हम देश हित और आने वाली पीढ़ी के हक में काम करते हैं। भारतीय जनता पार्टी अपने और अपने परिवार के लोगों के लिए काम नहीं करती है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि का मामला इतना शांतिपूर्ण ढंग से निपट सकता था, कोई नहीं सोचता था, लेकिन ऐसा हुआ। किसी ने सोचा था कि कश्मीर से धारा 370 हट सकती है। वोट बैंक सबको प्यारा था, लेकिन हमारे नेतृत्व ने इस धारा को समाप्त करके ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार किया।

योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई घटना होती है तो लोकल लोग कम, अन्य राज्यों व देशों से ट्रायल शुरू हो जाता है। वाकई में ऐसे लोग अपने काम में लग जाते हैं, जिनको यूपी से कोई लेना-देना नहीं होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *