State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्रिस्को शॉपि का हुआ भव्य शुभारंभ, राजा मुराद, इमरान खान रहे मौजूद

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्रिस्को शॉपि का हुआ भव्य शुभारंभ, राजा मुराद, इमरान खान रहे मौजूद

TIL Desk लखनऊ:👉लखनऊ मे आज ब्रिस्को शॉपि ने आज लखनऊ के होटल में अपने नवीनतम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का भव्य शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर बॉलीवुड के प्रख्यात वेटरन अभिनेता रज़ा मुराद और इमरान खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे |

ब्रिस्को शॉपि के संस्थापक ज्ञानेश्वर शर्मा एवं कृष्णा राजपूत ने मंच से बताया कि उनका उद्देश्य ग्राहकों को एक सहज, भरोसेमंद और आधुनिक ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव प्रदान करना है। ब्रिस्को शॉपि पर ग्राहक विविध उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का लाभ उठा सकते हैं, और अत्याधुनिक तकनीक के साथ सुरक्षित एवं सुविधाजनक खरीदारी कर सकते हैं।

लॉन्च इवेंट में उपस्थित गणमान्य अतिथियों और मीडिया प्रतिनिधियों को ब्रिस्को शॉपि की विशेषताओं और ग्राहक-केन्द्रित दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से बताया गया। Winmore द्वारा संचालित यह प्लेटफॉर्म गुणवत्ता, विश्वसनीयता और ग्राहक संतुष्टि के लिए प्रतिबद्ध है।

बाइट:: ज्ञानेश्वर शर्मा (संस्थापक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *