लखनऊ डेस्क/ लखनऊ में कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के संदेश लगातार वायरल हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली पोस्ट करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। डीजीपी ओपी सिंह ने ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने सूबे में सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास करने वालों कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश मिलने के बाद अलग-अलग जिलों में रविवार को कुल 14 मुकदमे दर्ज किए हैं। प्रवक्ता के मुताबिक इसके अलावा साइबर यूनिट ने लखनऊ में चार मुकदमे पंजीकृत किए हैं। पिछले 24 घंटे में 14 मुकदमे दर्ज कर पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया कि अफवाहबाजों और षड्यंत्रकारियों को वह बख्शेगी नहीं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया सेल एवं साइबर क्राइम यूनिट ने इसे गंभीरता से लेते हुए 67 सोशल मीडिया एकाउंट्स को ब्लॉक करा दिया है। हरदोई, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, देवरिया, सहारनपुर, हमीरपुर में एक-एक, औरैया, प्रयागराज में दो-दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।