Business, हिंदी न्यूज़

स्विगी से प्रति मिनट 95 बिरयानी ऑर्डर करते हैं भारतीय : रिपोर्ट

स्विगी से प्रति मिनट 95 बिरयानी ऑर्डर करते हैं भारतीय : रिपोर्ट

नई दिल्ली डेस्क/ ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने सोमवार को कहा कि उसकी एप के माध्यम से प्रति मिनट 95 बिरयानी भारतीय यूजर्स द्वारा ऑर्डर की जाती है, जिसका अर्थ है प्रत्येक सेंकेड में 1.6 बिरयानी मंगाई जाती है।

भारतीयों की फूड ऑर्डिग की आदत पर कंपनी की चौथी वार्षिक ‘स्टैटिक्स’ रिपोर्ट के अनुसार, यहां तक की पहली बार स्विगी का इस्तेमाल करने वाला यूजर इस एप के माध्यम से पहले ऑर्डर में बिरयानी ही मंगाते हैं।

ऑडर वाली इस लिस्ट में बिरयानी ने तीसरे साल भी बाजी मारी है। हालांकि, 128 प्रतिशत के साथ इस साल ‘खिचड़ी’ के ऑडर्स में भी वृद्धि देखने को मिली है।

स्विगी ने कहा, “हमारे यूजर्स चिकन बिरयानी को पसंद करते हैं, वह पिज्जा में वेजिटेरियन टॉपिंग्स को महत्व देते हैं। पिज्जा ऑर्डर पर पनीर, प्याज, चीज, एक्सट्रा चीज, मशरूम, शिमला मिर्च और मक्का सबसे आम टॉपिंग में से एक रहे।”

लोग में गुलाब जामुन और मूंग दाल के हलवा काफी पसंद किया जाता है, लेकिन भारतीयों को इसके अलावा एक और मिठाई पसंद है। गुलाब जामुन के 17,69,399 और हलवे के 2,00,301 ऑर्डर्स आए।

जबकि 11,94,732 ऑडर्स के साथ फलूदा स्विगी के शीर्ष डेसर्ट में रहा।मुंबई में फलूदे के साथ वाली एक विशेष आइसक्रीम को 6 हजार बार ऑर्डर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *