State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

गोरखपुर हादसा: २४ घंटो में १० और बच्चों की मौत

गोरखपुर हादसा: २४ घंटो में १० और बच्चों की मौत

गोरखपुर डेस्क/ गोरखपुर के बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पिछले 24 घंटो में 10 और बच्चों की बच्चों की मृत्यु हो गई । मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पी.के. सिंह ने बताया कि पीडियाट्रिक वार्ड के एनआईसीयू में 17 बच्चे तथा पीआईसीयू (जनरल पीडिया वार्ड) में 32 बच्चे भर्ती किए गए। इस अवधि तक एनआईसीयू में कुल 118 एवं पीआईसीयू में 214 बच्चे भर्ती हैं। कुल भर्ती 332 बच्चों में से 10 बच्चों की मौत हो गई है। इसमें से एक बच्चा इंसेफ्लाइटिस का शामिल है तथा अन्य बच्चे दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे।

उन्होंने बताया कि जेई एवं एईएस के नए 13 मरीज इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए। कुल मृत 10 बच्चों में से एक बच्चे की मौत एईएस से हुई है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सिंह ने बताया कि विभिन्न वार्डों में तीन सितंबर को नौ बच्चों की मौत हुई जबकि चार सितंबर को 15 अन्य बच्चों की मृत्यु हुई।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में इस वर्ष मरने वाले बच्चों की संख्या बढकर 1351 हो गई. उन्होंने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं को सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि सरकार ने 24 नए ‘वार्मर’ मुहैया कराए हैं जो नवजात शिशुओं के लिए उपयोग में आते हैं। ये नए वार्मर लगा दिए गए हैं। बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से मेडिकल कॉलेज में नए ​डॉक्टर भी आए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें दस जूनियर रेजिडेंट, सात मेडिकल अफसर और एक प्रोफेसर शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *