नई दिल्ली डेस्क/ कैबिनेट ने एसबीआई में 5 एसोसिएट बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब एसबीआई में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के विलय का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही कैबिनेट ने एसबीआई में भारतीय महिला बैंक के विलय को भी हरी झंडी दिखाई है।
इस खबर के बाद स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्टेट बैंक ऑफ मैसूर के शेयर में 20 फीसदी तक की तेजी दिखी। एसबीआई का शेयर भी 4 फीसदी उछला। इन पांच बैंकों के मर्जर के साथ एसबीआी करीब 37 लाख करोड़ रुपये की बैलेंसशीट के साथ दुनिया के टॉप-50 बैंकों में शामिल हो जाएगा।
बैंकों के मर्ज पर एसबीआई ने कहा है कि 2 महीने में इस मर्जर का रेश्यो तय किया जाएगा। मार्च 2017 तक बैंकों की मर्जर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके अलावा मर्जर होने के बाद कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ेगी।