State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

आज मनाई जा रही मोहर्रम की 10 तारीख़, यौमे आशूरा पर निकला भव्य जुलूस

आज मनाई जा रही मोहर्रम की 10 तारीख़, यौमे आशूरा पर निकला भव्य जुलूस

TIL Desk लखनऊ:👉आज यौमे आशूरा यानी दसवीं मोहर्रम को पूरी अकीदत एहतराम और गमगीन माहौल में मनाया जा रहा है। इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की हक और इंसाफ के लिए दी गई शहादत को याद करते हुए पुराने लखनऊ के इमामबाड़ा नाजिम साहब से कर्बला तालकटोरा तक जुलूस ए आशूरा निकाला गया।

जिसमें लखनऊ की सैकड़ों अंजुमनों ने नौहाख्वानी और सीनाज़नी कर कर्बला के शहीदों को ख़िराजे अकीदत पेश की। इस मौके पर मौलाना कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि इमाम हुसैन ने साढ़े तेरह सौ बरस पहले हिन्दुस्तान में बसने की ख्वाहिश जाहिर की थी लेकिन वह कर्बला में शहीद हो गए।

उनकी इस ख्वाहिश को हिन्दुस्तान के रहने वाले हर धर्म के लोग आज भी उसी तरह से मातम और मजलिस के जरिए पूरा करने की कोशिश करते हैं। लखनऊ के स्वामी सारंग ने भी कहा कि इमाम हुसैन हर हिन्दुस्तानी के दिल में बसते हैं। इससे पहले दस दिनों तक घरों में रखे गए ताजियों को कर्बलाओं में सुपुर्द ए खाक किया गया।

बाइट:: मौलाना कल्बे जवाद नकवी- शिया धर्मगुरु
बाइट:: स्वामी सारंग- हुसैनी अनुयायी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *