Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

12 विदेशी शहरों समेत 792 केंद्रो पर जेईई सीजन-2 की परीक्षा

12 विदेशी शहरों समेत 792 केंद्रो पर जेईई सीजन-2 की परीक्षा

नई दिल्ली डेस्क/ देशभर में मंगलवार को जेईई मेंस की परीक्षाएं शुरू हो गई। जेईई मेन परीक्षाएं 18 मार्च तक होंगी। मार्च सत्र में आयोजित की जा रही यह सीजन 2 परीक्षा है। इससे पहले सीजन 1 परीक्षा फरवरी में ली जा चुकी हैं। इस सत्र के लिए लगभग 6,19,638 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया है। यह परीक्षाएं गुरुवार को भी जारी रहेंगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते चार बार जेईई मेंस का आयोजन कर रही है। इसमें अभ्यर्थी चारों परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। उनके सबसे बेहतर नंबर जेईई एडवांस्ड के लिए माने जाएंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विभिन्न केंद्रों पर यह प्रवेश परीक्षा सुबह और शाम की पालियों में आयोजित की। यह परीक्षा 334 शहरों में आयोजित की जा रही है। विदेशों के 12 शहरों में भी यह परीक्षा ली जा रही है। इनमें बहरीन, कोलंबो, दोहा, दुबई, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मस्कट, रियाद, सिंगापुर और कुवैत शामिल हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा के दूसरे दिन। बीई और बीटेक की परीक्षा ली गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 792 परीक्षा केंद्रों पर जेईई मेन पेपर 1 परीक्षा आयोजित कर रही है।

छात्र-छात्राओं को कोविड प्रोटोकॉल के साथ केंद्रों पर दाखिला मिल रहा है। केंद्रों पर उनके हाथ सैनिटाइज कराए गए, जबकि मास्क पहनना अनिवार्य है। इससे पहले जेईई मेन परीक्षा, एनटीए द्वारा 24 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में पेपर 1 (बी.ई. और बी.टेक) के लिए कुल 6.52 लाख उम्मीदवार पंजीकृत थे।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “जेईई (मुख्य) फरवरी सत्र 2021 के परिणाम सामने हैं। पिछले साल तक, परीक्षा केवल 3 भाषाओं में होती थी, लेकिन इस बार परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी और परिणाम 10 दिनों में घोषित किए गए।”

इस बार लगभग 20 हजार उम्मीदवारों ने हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उर्दू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, ओडिया, और असमिया सहित अपनी क्षेत्रीय भाषा में जेईई मेन परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *