जम्मू डेस्क/ अमरनाथ यात्रा के लिए बुधवार को 3,419 तीर्थयात्रियों का जत्था घाटी के लिए रवाना हुआ। अधिकारी ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में 1,33,000 से अधिक श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन कर चुके हैं।
उन्होंने कहा, 28 जून से शुरू हुई यात्रा के बाद से करीब 1,33,481 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं। केवल बुधवार को 15,696 तीर्थयात्री मंदिर पहुंचे थे।
इसके अलावा अधिकारी ने बताया, 3,419 तीर्थयात्रियों के साथ 125 वाहनों का काफिला भगवती नगर यात्री निवास से रवाना हुआ। इस काफिले में 2,217 यात्री पहलगाम जबकि 1,202 तीर्थयात्रियों का दूसरा काफिला बालटाल के लिए रवाना हुआ। यह तीर्थयात्रा 28 जून को शुरू हुई थी और 26 अगस्त को समाप्त होगी।