लखनऊ डेस्क/ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पीडब्लूडी में वर्षों से चल रहे मनमानी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 जूनियर इंजीनियर (जेई) को बर्खास्त कर दिया जबकि 206 एनी के बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया गया है। सभी बर्खास्त जेई लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे थे। इसके साथ ही शासन ने विभिन्न मामलों में दागी 78 सहायक अभियंताओं और उससे ऊपर के 127 अभियंताओं को स्क्रीनिंग के दायरे में भी ले लिया है।
पीडब्लूदी के प्रमुख अभियंता (नियोजन एवं परिकल्प) एके शर्मा ने यांत्रिक विंग के 16 अवर अभियंताओं के बर्खास्तगी का आदेश जरी किया है। पीडब्लूडी के अफसरों के अनुसार गैरहाजिर रहने वाले 151 अवर अभियंताओं (सिविल) और 55 अवर अभियंता (विद्युत्) के खिलाफ जल्द ही बर्खास्तगी का आदेश जारी किया जाएगा। कोर्ट से उन्हें किसी तरह की राहत न मिल सके, इसलिए बर्खास्तगी के संबंध में अंतिम नोटिस भेजने की औपचारिकता पूरी की गई है।
जिन जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त किया गया है वे 8-10 वर्षों से लापता थे। उनके स्थायी पते पर नोटिस भेजने के बावजूद किसी तरह का जवाब नहीं आया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके साथ ही विभाग में एई और उससे ऊपर के 205 दागी अभियंता भी कार्रवाई के राडार पर आ गए हैं। उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने पर विचार किया जा रहा है।