TIL Desk हमीरपुर:👉हमीरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दो चचेरे भाइयों की हुई दर्दनाक मौत । वहीं तीन लोग आकाशीय बिजली में झुलसकर गंभीर रूप से हुए घायल । वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से सभी झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया वहीं सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने जांच पड़ताल की और पुलिस ने शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दरअसल पूरा मामला राठ कोतवाली के बहगांव का है। जहां पर घटोई बाबा स्थान पर आज दरबार लगा हुआ था। जहां पर गांव के भगवानदास रैकवार को घटोई बाबा अवतरित होते हैं। दरबार में गांव का 20 वर्षीय धर्मेंद्र 3 माह से लापता था। जिसके लिए गुरुवार को दरबार लगा हुआ था। यहां पर गांव के करीब 20 लोग बैठे हुए थे।
गुरुवार दोपहर अचानक बारिश शुरू हुई और सभी लोग नीम के पेड़ के नीचे बैठ गए। तभी बादलों की तेज गड़गड़ाहट के दरमियान आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें दोनों चचेरे भाइयों की झुलसकर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिसको वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया वहीं सूचना पर पहुंचे जिले के आला अधिकारी कार्यवाही में जुटे।और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा l
BYTE :- परिजन