बरेली डेस्क/ उत्तर प्रदेश के बरेली में एक भीषण सड़क हादसे में 20 से अधिक लोगों की मौत की खबर है| करीब 15 लोग घायल बताए जा रहे है. हादसा रविवार देर रात करीब एक बजे हुआ जब यूपी रोडवेज की एक बस ट्रक से टकरा गई| इस टक्कर के बाद बस में आग लग गई| आग इतनी भीषण थी कि सभी यात्रियों को बस से निकलने का मौका नहीं मिल पाया और करीब 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई|
आग लगने के करीब 20-25 मिनट बाद घटनास्थल पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी| घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, रविवार देर रात करीब एक बजे गोंडा डिपो की एक बस दिल्ली से लौट रही थी| बस चालक हाईवे पर बस को उल्टी साइट से ले जा रहा था| बरेली में बड़ा बाईपास पर जब बस पहुंची तो इवर्टिस मोड़ पर लखनऊ की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी|
इस भीषण टक्कर के बाद दोनों ही वाहनो मे आग लग गई. इससे पहले कि यात्रियों को बस से निकलने का मौका मिल पाता, आग की लपटों से पूरी बस घिर चुकी थी| हादसे में 20 से अधिक यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई| यह आकड़ा इससे अधिक भी हो सकता है| कुछ घायलों को निजी अस्पताल में भेजा गया है| सभी की हालत नाजुक बनी हुई है| मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि वे बस में मौजूद लोगों को निकालना तो चाहते थे लेकिन बस का गेट नहीं खुला| सवारियों ने इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया लेकिन वह भी विफल रहा|