TIL Desk Kolkata/ विश्व भारती की तीन छात्राओं ने एक ‘गेस्ट प्रोफेसर’ के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि उन्होंने सेमेस्टर परीक्षा में पास कराने के एवज में यौन संबंध बनाने को कहा. फारसी, उर्दू और इस्लामिक अध्ययन विभाग की तीन छात्राओं ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि संबंधित गेस्ट प्रोफेसर ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजे और कई बार उन्हें गलत तरीके से छुआ. पीड़ित छात्राएं पुलिस थाने में सबूत लेकर पहुंचीं और पुलिस को प्रोफेसर के भेजे हुए व्हाट्सएप मैसेज भी दिखाए. जिसमें छात्राओं से अलग-अलग मिलने का दावा किया गया.
विश्व भारती यूनिवर्सिटी की 3 स्टूडेंट्स ने प्रोफेसर पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप
![विश्व भारती यूनिवर्सिटी की 3 स्टूडेंट्स ने प्रोफेसर पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/04/Vishwa-Bharti-University_tvindialive.in_.jpg)