- नेकी और इबादत का महीना है रमजान: कारी मुबीन
TIL Desk लखनऊ: रमज़ान के पाक माह में नज़ीराबाद की बिलाली मस्जिद में विगत 15 दिनों से चल रही 30 पारे की तराबी हाफ़िज़ मोइद अहमद ने मुक्कमल करायी।
इस मौके पर कारी मुबीन और कारी शफीक ने अपने बयान में कहा कि रमजान इबादत का पाक महीना है, इस माह में अल्लाह ने नेकियों को अपनाने और बुराइयों से बचने की हिदायत दी है।
हमें बिना किसी भेदभाव के हर जरुरतमंद की मदद को हमेशा तैयार रहना चाहिए। यह ऐसा महीना है जिसमें हर बंदे को अल्लाह के बताये गये नेक रास्ते पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर मौलाना अनस और मौलाना हस्सन सहित अन्य साइम मौजूद थे। तराबी मुक्कमल होने पर लोगों को तबर्रुक का वितरण किया गया।