यूपी डेस्क/ यूपी में सांसदो के सड़क निर्माण प्रस्तावों को लेकर केंद्र सरकार ने पहली बार बड़ी मंजूरी देते हुए 3000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव स्वीकृत किए हैं।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने ये मंजूरी ‘सेंट्रल रोड फंड’ के तहत दी है. इससे यूपी की 117 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। दरअसल यूपी के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में सड़क निर्माण की जरूरतों को देखते हुए सभी संबंधित सांसदों ने अपने प्रस्ताव लोक निर्माण विभाग को सौंपे थे।
अपर मुख्य सचिव आवास सदाकांत ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने इन सड़कों के निर्माण के लिए जरूरी बजट की व्यवस्था को देखते हुए ये सभी प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे थे। अब केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने इन प्रस्तावों को अपनी मंजूरी देते हुए 3000 करोड़ रुपए 117 सड़कों के लिए जारी कर दिए है।
गौरतलब है कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने सेंट्रल रोड फंड के तहत यूपीपीडब्ल्यूडी को प्रदेश में सड़कों का मजबूत नेटवर्क तैयार करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। अब सांसदों के 117 सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए जारी किए गए 3000 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की उसी मद का हिस्सा है। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अब पीडब्ल्यूडी ने भी इन सभी प्रस्तावों की टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। उसकी कोशिश जल्द से जल्द इन सड़कों के निर्माण को पूरा करने की है।