Entertainment, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मिस यूपी क्वीन ऑफ़ वर्चु बनी 58 साल की शर्मिला

मिस यूपी क्वीन ऑफ़ वर्चु बनी 58 साल की शर्मिला

TIL Desk लखनऊ:👉 58 साल की शर्मिला मेहरा ने मिसेज उत्तर प्रदेश क्वीन आफ वर्च्यू में सेकंड रनर अप का खिताब जीता। शर्मिला मेहरा ने बताया कि वह यह खिताब जीतने से बहुत ज्यादा खुश हैं और साथ ही साथ उनके घर वाले भी बहुत खुश हैं कि इस उम्र में भी प्रतियोगिता में भाग लेकर जीत का स्वाद चखा।

उन्होंने कहा है कि मैं तमाम महिलाओं को यह संदेश भी देना चाहती हूं साथ ही साथ उन्हें प्रोत्साहित भी करना चाहती हूं कि उम्र का कोई मतलब नहीं होता है इंसान के अंदर जोश और जज्बा होना चाहिए। पेशे से शिक्षिका होने के सवाल पर उन्होंने कहा के शिक्षक होना एक अलग बात है और शिक्षक का यह दायित्व यह होता है कि लोगों को अपने कार्यों के द्वारा प्रोत्साहित करें तो शिक्षकों को भी चाहिए उनके अंदर जो जोश और ख्वाहिश है

उसको प्रतियोगिता के मैदान में जरूर पूरा करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने से मनुष्य के अंदर जो तनाव होता है वह कम होता है और खुशियां प्राप्त होती हैं।उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उम्र की कोई समय सीमा नहीं होती।

खूबसूरती, अदा और हुनर को मिलाकर बनता है मिसेज़ उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ वर्चू का रैंप, जहां पर कैटवॉक कोई बड़ी-बड़ी मॉडल्स नहीं बल्कि घरेलू महिलाएं इनके कैटवॉक और फैशन के जलवे के आगे बड़े-बड़े मॉडल्स भी फेल हैं,यही वजह है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में आयोजित मिसेज़ उत्तर प्रदेश क्वीन ऑफ वर्चू के ग्रैंड फिनाले में जब यह महिलाएं तेज म्यूजिक की धुन रैंप पर जैसे ही उतरी चारों ओर तालियां गूंजने लगी ।

यही नहीं हर कोई इनकी खूबसूरत अदाओं को देखकर फिदा हो गया। घरेलू महिलाओं के कैटवॉक के लिए चारों ओर से बस वन्स मोर की ही आवाज आ रही थी । इस ब्यूटी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 150 महिलाओं ने ऑडिशन राउंड में भाग लिया, जिसमें से 20 महिलाएं सेमीफाइनल राउंड के लिए चुनी गई और ग्रैंड फिनाले में 10 को स्थान मिला।

शर्मिला ने कहा कि यह मंच है शादीशुदा महिलाओं के लिए है, जिनको अपने सपनों को पंख लगाने का मौका मिलता है और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है मिसेज उत्तर प्रदेश की निदेशक और क्वीनीफाइड इंक की फाउंडर प्रीति यादव ने बताया कि संस्था ने बीते कई वर्षों में हजारों महिलाओं का रैंप पर आने का सपना साकार किया है

हम जो घरेलू महिलाएं हैं या हाउसवाइफ हैं उनमें आत्मविश्वास पैदा करते हैं उन्हें मंच देते हैं और एक सुनहरा भविष्य देते हैं। यह मंच सिर्फ उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए है,इसमें चुने जाने वाली महिलाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली ब्यूटी कंपटीशन में भाग लेती हैं। उन्होंने बताया कि 4 साल से यह प्रतियोगिता लगातार हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *