State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

हाईस्कूल की परीक्षा देने पहुंचे 6 सॉल्वर गिरफ्तार; प्रधानाचार्य सहित 14 पर मुक़दमा दर्ज

हाईस्कूल की परीक्षा देने पहुंचे 6 सॉल्वर गिरफ्तार; प्रधानाचार्य सहित 14 पर मुक़दमा दर्ज

TIL Desk फर्रुखाबाद:👉हाई स्कूल की परीक्षा देने पहुचे 6 साल्वर गिरफ्तार कोचिंग संचालक प्रधानाचार्य सहित 14 पर मुकदमा दर्ज | कोतवाली मोहम्दाबाद के प्रेम इंटर कालेज को बनाया गया परीक्षा केंद्र यहां पर गयानन्द इंटर कालेज के छात्र-छात्राएं देने गए थे परीक्षा |

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षा केंद्र पर छात्र से आधार कार्ड मांगा गया तो उसने आधार कार्ड की पुरानी फ़ोटो कॉपी को दिखाया | पुरानी फ़ोटो कॉपी होने पर जांच पड़ताल की गई छात्र से जब मां का नाम पूछा गया तो नहीं बता सका |

केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष-निरीक्षक ने दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आए 4 छात्र और 2 छात्राओं को पकड़ कर की पूछताछ | साल्वर अनुज, सत्यम, अंकित, प्रांशु, सुधीर, शिवानी, रश्मि को पकड़कर किया पुलिस के हवाले |

यह साल्वर आर्यन, अनन्त, कौशलेंद्र, रोहित, वर्षा, सैजल की जगह पर देने गए थे परीक्षा | पूछताछ में छात्र छात्राओं ने बताया अनुज यादव के कोचिंग सेंटर में कोचिंग पढ़ते हैं उन्ही ने पैसे का लालच देकर परीक्षा देने भेजा था

प्रेम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लालता प्रसाद की तहरीर पर 6 साल्वर कोचिंग संचालक अनुज यादव गयानन्द इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बिपिन सहित 14 पर कोतवाली मोहम्दाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *