Delhi-NCR, State, हिंदी न्यूज़

छात्र नजीब अहमद की तलाश में 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों, 6 डॉग स्क्वाड टीमों ने जेएनयू खंगाला

छात्र नजीब अहमद की तलाश में 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों, 6 डॉग स्क्वाड टीमों ने जेएनयू को खंगाला

TIL Desk नई दिल्ली/ जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी के प्रथम वर्ष का छात्र नजीब अहमद 15 अक्तूबर से ही कैंपस से लापता है। उसके बारे में जानकारी देने पर पुलिस ने 10 लाख रुपये इनाम राशि की भी घोषणा की है। छात्र नजीब अहमद की तलाश में सोमवार को अपराध शाखा ने कैंपस में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 9 घंटे अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड की 6 टीमें भी थीं। उन्होंने प्रशासनिक ब्लॉक, सभी 18 हॉस्टल और 4 रेसिडेंशियल ब्लॉक की तलाशी ली।

पुलिस टीम ने जंगल के एक बड़े हिस्से में भी खोज अभियान चलाया। अभियान में 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। इनमें अपराध शाखा के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल थी। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने जेएनयू कैंपस के तीनों मुख्य द्वारों को बंद रखा। इस दौरान किसी भी बाहरी छात्र को कैंपस में प्रवेश की मनाही थी। साथ ही मीडियाकर्मियों को भी इस दौरान कैंपस के अंदर जाने से रोका गया। सभी मुख्य द्वारों पर स्थानीय गार्ड के साथ-साथ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कैंपस में चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान पुलिस टीम हॉस्टल, रेजिडेंशियल ब्लॉक और एडमिन ब्लॉक में तलाशी करने के साथ-साथ आसपास के जंगल में भी विशेष जांच अभियान चला रही है। पुलिस टीम ने तलाशी अभियान के पहले दिन जंगल के भीतर दो से ढाई किलोमीटर तक तलाशी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *