State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

7 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी. एफ.एफ.-2025) का भव्य हुआ समापन

7 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी. एफ.एफ.-2025) का भव्य हुआ समापन
  • देश-दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों की 10 लाख रुपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया

TIL Desk लखनऊ:👉 सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ. एफ-2025) सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हो गया। मुख्य अतिथि आनंदीबेन पटेल, महामहिम राज्यपाल, उ.प्र ने दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का उद्द्घाटन किया। इस अवसर पर देश-दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों में 10 लाख रुपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया। इस भव्य समारोह में बच्वों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे अभिनेता रवि भूषण, अभिनेता हेमवंत तिवारी, अभिनेत्री रूई जलगाँवकर एवं अभिनेत्री आरोशिखा डे ने अपने उपस्थिति से समारोह की गरिमा में चार चाँद लगा दिया। इसके अलावा, बाल फिल्मोत्सव के अन्तिम दिन देश-विदेश की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का निःशुल्क प्रदर्शन हुआ।

बाल फिल्मोत्सव के समापन अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शैक्षिक बाल फिल्में बच्चों के सर्वांगीण विकास में भूमिका निभाती है। बच्चों के चरित्र निर्माण व उज्जवल भविष्य के लिए सी.एम.एस. का यह प्रयास निःसंदेह अत्यन्त प्रशंसनीय है। चरित्र निर्माण व जीवन मूल्य भी शिक्षा का ही अभिन्न अंग है और यही भावना इस फिल्म फेस्टिवल में देखने को मिल रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. के संस्थापक स्व0 डा0 जगदीश गाँधी जी ने बाल फिल्मोत्सव की शुरूआत इस उद्देश्य से की थी कि आने वाली पीढी चरित्रवान बने और जाति, रंगभेद व धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर समस्त मानवता के प्रति प्रेम, सद्‌भावना व भाईचारे के भाव से विश्व नागरिक बने। सी.एम.एस. की संस्थापिका निर्देशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म समेत कई क्षेत्रों की महान हस्तियों ने यहाँ आकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और इस महोत्सव को अभूतपूर्व सफल बनाया। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव में पधारी फिल्म जगत की प्रख्यात हस्तियों ने अपने संबोधन में एक स्वर से कहा कि सी.एम.एस. का यह बाल फिल्म महोत्सव एक ऐतिहासिक आयोजन है जो प्रेरणादायी बाल फिल्मों के माध्यम से बच्चों को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण कर रहा है।

आई.सी.एफ.एफ.-2025 के पुरस्कार वितरण समारोह में आज विभिन्न देशों की सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को अलग-अलग श्रेणियों में 10 लाख रुपये के नगद पुरस्कार से नवाजा गया, जिनमें बेस्ट फीचर फिक्शन. बेस्ट फीचर एनीमेशन, बेस्ट शार्ट एनीमेशन, बेस्ट शार्ट फिक्शन, बेस्ट शार्ट डाक्यूमेन्ट्री शामिल है। इसके अलावा, डा. जगदीश गाँधी एवं डा. भारती गाँधी अवार्ड के रूप में स्पेशल ज्यूरी अवार्ड प्रदान किया गया। इन पुरस्कारों के अन्तर्गत्त विभिन्न श्रेणियों की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के निर्माता एवं निर्देशक को नगद पुरस्कारों एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। पुरस्कार वितरण समारोह के उपरान्त विभिन्न देशों की भर की शिक्षात्मक बाल फिल्मों के प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा, जिनमें मनोरंजन से भरपूर अनेकों उत्कृष्ट फिल्में प्रदर्शित की गई, जिनमें द एंजल्स, समर लीव्स, लव दि नेबर, द मिस्टीरियस शेफर्ड, व्हाट्स अण्डर द रॉक, विश्व एकता के पथिक डा. जगदीश गाँधी, व्हेन विंग्स मीट हर्ट्स एवं क्यूरियस कनेक्शन आदि शामिल हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के समापन अवसर पर फेस्टिवल डायरेक्टर आर. के. सिंह ने फिल्म फेस्टिवल की अपार सफलता हेतु लखनऊ के जनमानस का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. सभी संभव माध्यमों से बच्चों के चारित्रिक व नैतिक उत्थान में संलग्न है एवं इसी कड़ी में यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सय आयोजित किया गया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महोत्सव में प्रदर्शित की गई शिक्षीत्सक बाल फिल्में बच्चों के उज्जवल भविष्य में मील का पत्थर साबित होंगी।

बाइट:: गीता गाँधी किंगडन (प्रबन्धक,सी.एम.एस.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *