Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

महिला से रेप-हत्या मामले में 7 पुलिसकर्मी निलंबित, ड्राइवर का सीसीटीवी आया सामने

महिला से रेप-हत्या मामले में 7 पुलिसकर्मी निलंबित, ड्राइवर का सीसीटीवी आया सामने

TIL Desk लखनऊ:👉महिला के हत्यारे ऑटो ड्राइवर का सीसीटीवी आया सामने रेप हत्या करने के एक घन्टे के बाद हॉस्पिटल आया और चेक किया कैमरा है या नही l

लखनऊ में महिला को किडनैप कर रेप और मर्डर करने वाले ऑटो ड्राइवर का सीसीटीवी आया सामने घटनास्थल से 500 मीटर दूर का बताया जा रहा सीसीटीवी l

CCTV में आरोपी 2 बजकर 7 मिनट पर मलिहाबाद जाते दिखाई दिया और दुबारा देर रात 3 बजकर 24 मिनट पर रेप व हत्या कर उसी रास्ते से लौटा वापस l

महिला आलमबाग बस स्टैंड पर रात करीब 1बजकर 26 मिनट पर CCTV में कैद हुई है l आरोपी ऑटो चालक ने पुलिस से बचने के लिए चुना हाइवे का रास्ता वारदात को अंजाम देने के बाद ऑटो ड्राइवर सुनसान रास्ते से निकला l

ऑटो ड्राइवर पहले आलमबाग बस स्टैंड से दुबग्गा से सीधा लखनऊ हरदोई हाइवे गया और दूसरा रास्ता आरोपी ऑटो ड्राइवर ने अंधे की चौकी कसमण्डी होते हुए निकला l पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी ऑटो ड्राइवर की तलाश कर रही है l

गौरतलब हो कि, 32 साल की युवती की हत्या कर लाश को बैग मे पैक कर आम के बाग मे फेंकने के मामले में आलमबाग थाने के थाना अध्यक्ष, आलमबाग चौकी पर प्रभारी ,बस स्टैंड पर तैनात 2 पुलिस कर्मी, पीआरवी कमांडर और कॉन्स्टेबल सहित 7 को निलम्बित कर दिया गया। प्रथम दृष्टया लापरवाही के मामले दोषी पाए जाने के बाद लखनऊ के पुलिस ने कार्यवाही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *