लखनऊ डेस्क/ समाजवादी चिंतक व छोटे लोहिया के नाम से चर्चित जनेश्वर मिश्र का 84वां जन्म दिवस आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ में राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार की तारीफ करते हुआ कहा कि समाजवादी सरकार सिद्धांतों की सरकार है। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि हम सिद्धांतों से भटक गए हैं लेकिन हमारे काम देखें हम सिद्धांतों से जुड़कर काम कर रहे हैं। जो लड़ाई लोहिया जी और मिश्र जी ने लड़ी हम उसे आगे लेकर बढ़ रहे हैं। हमने कम समय में सिद्धांतों को जमीन पर लाने का काम किया है।
अखिलेश ने सरकार के योजनाओं के बारे में कहा कि सपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया,शहरों और गांवों के विकास में संतुलन बनाकर काम किया। समाजवादी साथी जानते हैं इतना काम कभी नहीं हुआ, आपकी सपा सरकार ने कैंसर इंस्टीट्यूट को खड़ा किया। नेता जी ने गरीबों के लिए जिस कन्या विद्याधन नेताजी की कल्पना की थी हमने आगे बढ़ाया। आज बिना भेदभाव के 55 लाख गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन दे रहे हैं।
सीएम ने पूर्व की मायावती सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि पिछली सरकार ने खजाना लूट लिया था। यहीं नहीं उन्होंने पत्थरों और स्मारकों पर पैसा बर्बाद किया। उन्होंने अरबों खर्च करके जो पार्क बनवाएं उससे अच्छे हमारे पार्क हैं।
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने जनेश्वर मिश्र याद करते हुए कहा कि वो बेहद प्रभावशाली नेता थे। उन्हों ने लोहिया जी का अनुसरण ही नहीं उन्हें अपना लिया था। पार्टी के हर कार्यक्रम में जनेश्वर जी हिस्सा लेते थे। उन्होंने समाज को नई दिशा दी,गरीब किसानों के लिए संघर्ष हमेशा किया।