Business, हिंदी न्यूज़

भारत डायनामिक्स का अगले पांच साल में 25,000 करोड़ रुपये के आर्डर का लक्ष्य

भारत डायनामिक्स का अगले पांच साल में 25,000 करोड़ रुपये के आर्डर का लक्ष्य

हैदराबाद डेस्क/ रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम भारत डायनामिक्स लि. (बीडीएल) को उम्मीद है कि अगले पांच साल में उसकी आर्डर बुक 25,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगी।

बीडीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने कहा, ‘‘हम 2024 तक कुल 25,000 करोड़ रुपये के आर्डर की उम्मीद कर रहे हैं। इनमें 8,000 करोड़ रुपये के मौजूदा आर्डर शामिल हैं जिनका क्रियान्वयन 2023-24 तक होना है।’’

मिश्रा ने कहा, ‘‘हम तीसरी पीढ़ी के प्रक्षेपास्त्र का विकास कर रहे हैं। हम अन्य ओईएम (मूल उपकर विनिर्माताओं) के साथ सहयोग में चौथी और पांचवीं पीढ़ी के प्रक्षेपास्त्र के विकास की भी तैयारी में हैं।’’

बीडीएल की स्थापना 1970 में हुई थी। यह निर्देशित प्रक्षेपास्त्र और अन्य संबद्ध रक्षा उपकरणों का विनिर्माण करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *