State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

टूरियां गंज के अमन शांति समिति कार्यालय में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया

टूरियां गंज के अमन शांति समिति कार्यालय में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया

TIL Desk लखनऊ:👉 अमन शांति समिति और जर्मन होम्योपैथिक क्लीनिक के संयुक्त तत्वाधान में आज एक भव्य और ऐतिहासिक नि:शुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन अमन शांति समिति के कार्यालय टूरियां गंज में किया गया शिविर का शुभारंभ इमाम-ए-ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने डॉ आदर्श त्रिपाठी इमरान कुरेशी अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीकी अब्दुल वहीद डॉ राधेश्याम, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आजाद हफ़ीज़ के साथ फीता काट कर किया मौलाना खालिद रशीद ने उद्घाटन के उपरांत अपने वक्तव्य में कहा कि ग़रीबों ज़रूरतमंदों की सेवा करना ही इंसानियत की पहचान है |

मौलाना ने कहा की डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी अब तक 2 हज़ार से अधिक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करके हजारों जरूरतमंद मरीज़ों का इलाज कर चुके हैं और अभी भी इनकी चिकित्सा सेवाएं जा रही है मौलाना ने यह भी कहा कि अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरेशी अपनी संस्था के द्वारा कई वर्षों से लगातार गरीबों जरूरतमंदों की सेवा करते आ रहे हैं और उनकी जरूरत को पूरा कर रहे हैं और उनकी सामाजिक सेवाएं अभी भी जारी हैं। निशुल्क चिकित्सा शिविर में ग़रीब ज़रूरतमंद लोगों के लिए 4 हज़ार रुपये तक की पैथोलॉजी की जांचें बिल्कुल मुफ्त की गई और साथ ही साथ प्रदेश के वरिष्ठ होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक चिकित्सकों द्वारा मरीज़ों को नि:शुल्क परामर्श के साथ उनका ईलाज इलाज किया गया |

देश की 6 बड़ी होम्योपैथिक दवा की कंपनियों द्वारा मुफ्त दवाएं वितरित की गईं इमरान कुरैशी और डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि आज देश में ऐसे भी लोग हैं जिनके पास ग़रीबी के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करने के लिए पर्याप्त धन नहीं है ऐसे में अक्सर वो लोग महंगी दवाइयां डॉक्टर के बिल और अस्पताल के खर्च को नहीं उठा पाते हैं सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (सीआरएस) के आंकड़ों के मुताबिक इलाज न मिलने के कारण 10 हज़ार लोग रोज़ दम तोड़ देते हैं इसी कारण ग़रीब ज़रूरतमंद लोगों तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहूंचाने और उनका इलाज करने के लिए इस कैंप को आयोजित किया गया है |

नि:शुल्क मेडिकल कैंप में 7 हज़ार के लगभग मरीज़ों ने चिकित्सकों की सेवाओं पैथोलॉजी की जाचों और दवाओं का लाभ उठाया लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्र से आए मरीज़ों ने चिकित्सा शिविर में अपना इलाज कराया चिकित्सा शिविर में पीएमडी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, लिवर, हृदय, थायराइड, हड्डी, आंख, दांत, के अतिरिक्त कई रोगों के चिकित्सक उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से आई स्पेशलिस्ट डॉक्टर जावेद, होम्योपैथी चिकित्सकों में डॉ पूजा नायक, डॉक्टर पीयूष शुक्ला, डॉ शिवांगी वर्मा, डॉक्टर अविनाश श्रीवास्तव, डेंटिस्ट डॉ राधेश्याम, डॉ अमित नायक, डॉक्टर अभिषेक शर्मा ने मरीजों का इलाज किया और देश की 6 बड़ी होम्योपैथिक दवा बनाने वाली कंपनियों ने डिस्पेंसरी के मध्य से मरीज़ों को सभी रोगों की लगभग 5 लाख रूपए तक की होम्योपैथिक दवाएं उपलब्ध कराईं कैंप में अमन शांति समिति और जर्मन होम्योपैथिक क्लीनिक की टीम से राष्ट्रपति पदक से सम्मानित आज़ाद हफीज़, मुख्तार अहमद फुरकान कुरैशी डॉ सलमान खालिद मो अज़हर मो मुदीर इसराइल कुरैशी परवेज अख्तर गौसिया ख़ानम इरशाद अहमद खलीक सिद्दीकी मोहम्मद गुफरान सलमान कुरेशी मो0 चांद मोहम्मद रिजवान की मेहनतों और उनके अर्थ प्रयास से अमन शांति समिति और जर्मन होम्योपैथिक क्लिनिक का कैंप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *