Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

बनारस से इंटरव्यू देकर लखनऊ लौटी युवती की अपहरण के बाद हत्या, पुलिस जांच में जुटी

बनारस से इंटरव्यू देकर लखनऊ लौटी युवती की अपहरण के बाद हत्या, पुलिस जांच में जुटी

TIL Desk लखनऊ:👉वाराणसी से लखनऊ लौटी युवती के साथ दरिंदगी | देर रात आलमबाग बस स्टैंड पर उतरी थी युवती | यात्रा के दौरान युवती भाभी से फोन पर सम्पर्क में थी |

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवती जगह-जगह की जानकारी साझा कर रही थी | आलमबाग बस स्टैंड पर उतरने के बाद भी भाभी से बात की | बिना नम्बर के ऑटो में बैठकर युवती चिनहट के लिए निकली |

ऑटो में ऑटो चालक के साथी सवारी के तौर पर मौजूद थे | युवती को मेट्रो के काम के कारण खुदाई की बात कहकर दूसरी रास्ते से जाने की बात कही | युवती को शक हुआ तो तुरंत उसने भाभी को लोकेशन भेजी |

लोकेशन भेजने के साथ बहुत तेज चीखी थी | जिसके बाद युवती का शव मलिहाबाद के बाग में मिला | ऑटो चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया | शुरुआती जांच में यह मामला लूट, रेप और हत्या से जुड़ा लग रहा है |

बाईट:: विश्वजीत श्रीवास्तव (डीसीपी वेस्ट, लखनऊ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *