TIL Desk लखनऊ:वाराणसी से लखनऊ लौटी युवती के साथ दरिंदगी | देर रात आलमबाग बस स्टैंड पर उतरी थी युवती | यात्रा के दौरान युवती भाभी से फोन पर सम्पर्क में थी |
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवती जगह-जगह की जानकारी साझा कर रही थी | आलमबाग बस स्टैंड पर उतरने के बाद भी भाभी से बात की | बिना नम्बर के ऑटो में बैठकर युवती चिनहट के लिए निकली |
ऑटो में ऑटो चालक के साथी सवारी के तौर पर मौजूद थे | युवती को मेट्रो के काम के कारण खुदाई की बात कहकर दूसरी रास्ते से जाने की बात कही | युवती को शक हुआ तो तुरंत उसने भाभी को लोकेशन भेजी |
लोकेशन भेजने के साथ बहुत तेज चीखी थी | जिसके बाद युवती का शव मलिहाबाद के बाग में मिला | ऑटो चालक घटना को अंजाम देकर फरार हो गया | शुरुआती जांच में यह मामला लूट, रेप और हत्या से जुड़ा लग रहा है |
बाईट:: विश्वजीत श्रीवास्तव (डीसीपी वेस्ट, लखनऊ)