TIL Desk लखनऊ:👉आज दिनांक 24 दिसंबर मोती महल लान के भारत सेवा संस्थान कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व सांसद डॉक्टर अशोक बाजपेई व संयोजन संजीव पाण्डेय पूर्व महामंत्री सेंट्रल बार एसोसिएशन द्वारा किया गया । प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉ अशोक बाजपेई ने बताया की 25 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक मोती महल लान में श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, 25 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे हनुमान सेतु मंदिर के प्रांगण से श्री राम कथा की वरुण कलश यात्रा आरंभ होगी ।
वरुण कलश यात्रा में माताएं – बहने कलश लेकर तथा गुरुकुल के ऋषि कुमार बटुक गण संकीर्तन करते हुए शोभायात्रा में शामिल होंगे उन वरुण कलश में 27 कूपों का जल, समस्त तीर्थों का जल, महानदियों का जल आमंत्रित किया जाएगा।
दोपहर 1:00 बजे से विश्व विख्यात सुंदरकांड के प्रवाचक श्रद्धेय अजय याग्निक जी महाराज के मुखारविंद से सुंदरकांड का पाठ होगा ।
श्रीराम कथा में श्री हनुमान जी विराजे ऐसा भाव लेकर के सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है । 26 दिसंबर को मध्याह्न 1:00 से 5:00 बजे तक स्वामी श्री राघवाचार्य जी महाराज के श्री मुख से श्री राम कथा सभी भक्तगण श्रवण करेंगे जो 1 जनवरी को आंग्ल नववर्ष में संपन्न होगी।
2 जनवरी को भारतवर्ष के विविध तीर्थों – काशी, हरिद्वार, वृंदावन, इंद्रप्रस्थ दिल्ली, अयोध्या आदि से अनेकश: संत – महात्मा पधार रहे हैं जिनमें मुख्य हैं जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री वासुदेवाचार्य जी महाराज, पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रखर जी महाराज, समर्थ श्री त्रंबकेश्वर चैतन्य जी महाराज, जगद्गुरु स्वामी श्री देवादित्यानंद सरस्वती जी महाराज तथा ब्रह्मचारी गुण प्रकाश चैतन्य जी महाराज शामिल होंगे।
संतो के दर्शन प्रवचन आंग्ल नववर्ष में नई ऊर्जा का संचार करेंगे पत्रकार वार्ता में श्री राम कथा आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष – मोतीलाल मेमोरियल सोसायटी के महामंत्री राजेश सिंह एवं भारत सेवा संस्थान के महामंत्री डॉ जे एन मिश्रा ने अपने विचार रखे।
श्री राम कथा महोत्सव के संयोजक आचार्य डॉक्टर सप्तर्षि मिश्र एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव पांडे ने संपूर्ण आयोजन की जानकारी देते हुए बताया यह श्री राम कथा संस्कार परक है, आनंददाई है और सभी प्रकार के संशयों को मिटाने वाली, प्रेम तथा सद्भाव को बढ़ाने वाली है आप सभी सुविज्ञ स्वजनों को कथा का लाभ लेना है।