State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

एचएसजे स्टोर में हुआ भव्य आयोजन, लकी विनर को मिली कार

एचएसजे स्टोर में हुआ भव्य आयोजन, लकी विनर को मिली कार

TIL Desk लखनऊ:👉एचएसजे द्वारा किसना के साथ मिलकर “शॉप एंड विन कार” ऑफर का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें लकी ड्रा के माध्यम से एक भाग्यशाली विजेता को कार दी गई। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्राहकों और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया, जिससे माहौल उत्साह और खुशी से भर गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लकी विजेता सुधा यादव रहीं, जिन्होंने ₹1.50 लाख की खरीदारी कर शानदार कार इनाम के रूप में जीती। विजेता की घोषणा के साथ ही तालियों की गूंज सुनाई दी, और इस यादगार पल ने सभी को रोमांचित कर दिया। इस रोमांचक के गवाह उनके पति और बच्चे भी बने, जिनकी खुशी चेहरे पर देखी जा सकती थी।

एचएसजे के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर आनंद ने इस अवसर पर कहा, “हम अपने ग्राहकों के साथ इस खुशी को साझा करके बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। यह आयोजन हमारे ग्राहकों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। हम भविष्य में भी ऐसे रोमांचक और इनाम से भरपूर आयोजनों का आयोजन करते रहेंगे।”

कार्यक्रम के दौरान एचएसजे टीम के वरिष्ठ अधिकारी, सेल्स हेड, स्टेट हेड और अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। एचएसजे स्टोर ने अपने सभी ग्राहकों और सहभागी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और भविष्य में और भी रोमांचक ऑफर्स लाने का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *