TIL Desk Basti/ बस्ती के मजदूर ने सपने में भी नहीं सोचा था कि रातोंरात अरबपति बन जाएगा. इनकम टैक्स विभाग से नोटिस मिलने के बाद मजदूर शिव प्रसाद को बैंक खाते की जानकारी हुई. नोटिस पढ़ने के बाद पता लगा कि शिव प्रसाद के बैंक अकाउंट में 221 करोड़ रुपए थे. हैरानी की बात है कि बैंक खाते के बारे में मजदूर को जानकारी भी नहीं है. मजदूर शिव प्रसाद बताते हैं कि 2019 में उनका पैन कार्ड गुम हो गया था. आशंका है कि पैन कार्ड के आधार पर जालसाज ने खाता खोल लिया होगा. जानकारी मिलने के बाद मजदूर फौरन दिल्ली छोड़ गांव चला गया. शिव प्रसाद दो अकाउंट होने का दावा करते हुए कहते हैं कि एक अकाउंट में एक भी पैसा नहीं है और दूसरे अकाउंट में 29 हजार रुपये हैं.
मजदूर बना रातोंरात बना अरबपति ! बैंक अकाउंट में अचानक आये 221 करोड़ रुपये
