TIL Desk Ayodhya/ अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. रामलला के गर्भगृह में विराजमान होने से पहले एक बार फिर से अयोध्या नगरी जगमग रोशनी से नहाने को तैयार नजर आ रही है. दरअसल पिछली बार की तरह ही इस बार भी अयोध्या में होने वाला दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है. बीजेपी नेता और यूपी के मंत्री की ओर से दावा किया गया है कि इस बार अयोध्या में सरयू नदी के किनारे बने 51 घाटों पर 21 लाख से ज्यादा दीये जलाए जाएंगे.
11 नवम्बर को अयोध्या में बनेगा रिकॉर्ड, दीपोत्सव में जलाये जाएंगे 21 लाख दीप!
