Poll 2017, State, Top Story, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

नेताओं सी चालाक नहीं डिम्पल….

TIL Editor Desk/ आख़िर वह घड़ी आ ही गई | न नेताओं जैसी चालाकी न तो सब्ज बाग़ दिखाने जैसी भावना, आधी आबादी को लुभा लेने की ललक हर ओर ग्लैमर का जलवा | यही तो हैं अखिलेश यादव के छुपे हुए तुरुप के पत्ते जो मतदान का समय नज़दीक आते-आते खुल रहे हैं | और इनकी शुरुआत हुई मोहब्बत की नगरी आगरा से | जहाँ लोग प्यार की मिसाल ताजमहल देख़ने जाते हैं | रैलीयो में जब डिम्पल यादव का उड़न खटोला उतरता हैं तो मुलायम सिंह की बड़ी बहू को देख़ने और सुनने वालों का भारी जन-समूह उमड़ पड़ता हैं | हल्की मुस्कराहट भरी चितवन व् सिर पर पल्लू लिए डिम्पल जब सभा मंच पर पहुँचती हैं तो पूरा इलाका तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठता हैं | उनके साथ नज़र आती हैं सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी व् सपा से राज्यसभा सदस्या जया बच्चन |
 
डिम्पल फिलहाल गठबंधन की महिला प्रत्याशियों के प्रचार में निकली हैं | अपने निर्वाचन क्षेत्र रहे फ़िरोज़ाबाद व् कन्नौज के बाहर आगरा में उनकी पहली सभा थी | लोगों में उत्सुकता थी कि आख़िर किस टोन में वों बोलती हैं | और जब बोलना शुरू किया तो यह साफ़ हो गया कि उनकी वाणी में नेताओं सी चालाकी व् मतदाताओं को भ्रमित करने वाली वाचालता नहीं हैं | बिलकुल सीधा-सपाट व् बेबाक बोलती हैं | अखिलेश सरकार द्वारा पांच साल में किये गए विकास कार्य गिनाती डिम्पल यह बताना नहीं भूलती कि सपा ने अपने पिछले घोषणा पत्र में जो वायदे किये थे उन सबकों पूरा किया | आगे सरकार बनने पर पति अखिलेश किन-किन योजनाओं को पूरा करेंगे | व् नए घोषणा पत्र में क्या कुछ करने की योजना हैं सब कुछ सीधे व् सपाट लहज़े में बताती जाती हैं | उनके भाषणों के दौरान रुक-रुक कर तालियां बजती रहती हैं | यह दिखलाता हैं कि महिलायें उनको कितना पसंद कर रही हैं |
 
साथ ही आज से चार माह से सुर्खियों में बने रहे सपा परिवार के पितामाह मुलायम सिंह कि बारी हैं | कभी हाँ-कभी ना, कभी रूठना-कभी मनाना हर कोण से लोगों को आकर्षित करने के बाद मुलायम भी अब चुनावी समर में कूदने जा रहे हैं | शुरुआत वे अपने पुराने क्षेत्र जसवंत नगर इटावा से करेंगे जहाँ उनके छोटे चहेते भाई शिवपाल यादव खुद प्रत्याशी हैं | और फिर अपनी छोटी बहू अपर्णा यादव का लखनऊ कैंट से | कुल मिलाकर प्रचार योजना बद्द तरीके से ही चल रहा हैं ताकि न्यूज़ चैनलों के कैमरे समाजवादियों के इर्द-गिर्द ही घूमते रहें |
 
सुधीर निगम
रेजिडेंट एडिटर
TV INDIA LIVE
Like us: https://www.facebook.com/shabdansh
———————————————————-
Like us: www.facebook.com/tvindialive
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *