TIL Desk गाज़ियाबाद:मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल झाल में सोमवार शाम करीब 5 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां सूरजपुर निवासी 25 वर्षीय अरशद पुत्र अली हसन की नहर में डूब गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अरशद अपने तीन दोस्तों के साथ नाहल झाल नहर में नहाने के लिए आया था। इसी दौरान अचानक पानी के तेज बहाव में आकर वह डूब गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे।
अरशद पेशे से सेल्समैन है। और उसके पिता अली हसन पत्रकार हैं। परिवार में दो भाई और एक बड़ी बहन हैं, छोटा भाई 12वीं की पढ़ाई कर रहा है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
बाईट:: मृतक अरशद का दोस्त समीर