State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपीएस योजना को लेकर आप सांसद संजय सिंह का केंद्र सरकार पर हमला

यूपीएस योजना को लेकर आप सांसद संजय सिंह का केंद्र सरकार पर हमला

TIL Desk लखनऊ:👉संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू………………कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर आपसे वार्ता करनी है लंबे समय से देश के लाखों कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे थे यानी की नई पेंशन स्कीम बंद करके ओल्ड पेंशन स्कीम | लखनऊ में किया अलग-अलग राज्यों की राजधानी में किया जिलों में किया बहुत सारे धरना प्रदर्शन किए | UPS लेकर आई है लेकिन ये UPS की हक़ीक़त मै बताना चाहता हूं |

दलित आदिवासियों को पेंशन स्कीम से वंचित करेगी नंबर 1 दलित आदिवासियों को पेंशन स्कीम से यूपीएस योजना वंचित करेगी नंबर 1 | नंबर 2 देश में लाखों की संख्या में काम करने वाले अर्धसैनिक बल जो अपनी जान जोखिम में डालकर भारत माता की रक्षा करते हैं भारत के संसद की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देते हैं। वे अर्धसैनिक बल के लोग इस पेंशन से वंचित रह जायेंगे।

नंबर 3 ये योजना कर्मचारी का पैसा लेकर कर्मचारियों को पेंशन देने की योजना यह है योजना | इसमें सरकार को एहसान नहीं कर रही कर्मचारियों के ऊपर याद रखिएगा | सरकारी नौकरियों में एससी-एसटी-ओबीसी को उम्र की छूट होती है यानी की 40 साल तक एससी-एसटी-वर्ग के लोग सरकारी नौकरी पा सकते हैं और 38 साल तक पिछड़ा वर्ग के लोग जिसमें हिंदू पिछड़ा वर्ग भी शामिल है ओबीसी के लोगों को 38 साल तक सरकारी नौकरी मिल सकती है |

मान लीजिये अगर 36 साल में नौकरी पाते हैं तो 24 साल नौकरी कर पाएंगे लाखों दलित पिछड़ा और आदिवासी समुदाय के लोगों को पेंशन की सुविधा से वंचित करेगी उनको पेंशन नहीं मिलेगी नंबर 1 | अर्ध सैनिक बल को पेंशन में 20 साल में वो नौकरी से रिटायर हो जाते है अब उनको 25 साल तक घिस-घिस कर नौकरी करेंगे वरना उनको पेंशन नहीं मिलेगी |

UPS में 25 साल की नौकरी होना आवश्यक है अगर 25 साल की नौकरी नहीं करेंगे तो पेंशन नहीं मिलेगी बस 10 हजार रूपये दिए जाएंगे इस योजना में | मैं सरकार से में एक सवाल पूछना चाहता हूं | UPS की योजना बन्द की जाए और ओल्ड पेंशन योजना को लागू किया जाए | कोई कर्मचारी 40 काम करता है उसको पेंशन नहीं मिलती लेकिग कोई संसद कोई विधायक 40 होता है तो उसको पूरा जीवन पेंशन मिलता है | वक़्फ़ बोर्ड बिल की चर्चा बहुत हो रही है | मैं वक्फ बोर्ड का एक मैं एक्सपल देता हूं |

व्यक्ति को अपनी संपत्ति वक्त करनी है अगर तो पहले सर्वे कमीशन में जो सरकार का व्यक्ति होता है उसका सर्वे करता है जो सरकारी कर्मचारी है और एक साल का वक्त दिया जाता है और अगर कोई आपजेक्शन नहीं करता है तो वक़्फ़ बोर्ड को दे दी जाएगी | यह बाबा साहब के द्वारा लिखे गए भारतीय संविधान की धारा 26 के खिलाफ है धारा 26 क्या कहती है को अगर किसी धर्म में 5 साल तक कोई व्यक्ति मुस्लिम धर्म के रीति रिवाज का पालन करेगा पहले तभी को दान कर सकता है बहुत सारे लोग होते हैं मुसलमान में बहुत सारे लोग होते हैं दान नहीं कर सकता है वक्फ वही कर सकता है जो 5 साल का |

मैं देश के लोगो को आगाह करना चाहता हूं और सावधान हो जाइए अगला नंबर गुरुद्वारों की जमीनों को कब्जा करने का है चर्च की जमीनों को कब्जा करने का है मंदिर की जमीनों को कब्जा कर देता है दलित और आदिवासियों की जमीनों को कब्जा करने का है क्योंकि किसानों की जमीनों को कब्जा करने का तीन कला कानून फेल हो गया इसलिए मैं देश के लोगो को आगाह करना चाहता हूं | उत्तर प्रदेश में 13 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी का सम्मेलन करेंगे और एक साल का मैप तैयार करेंगे | उत्तर प्रदेश हम 10 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेंगे और हम इंडी अलायन्स के लोगो का साथ देंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *