रायगढ़ डेस्क/ मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दक्षिण रायगढ़ में हरिहरेश्वर बीच पर एक संदिग्ध स्पीडबोट मिली है, जिसके बाद गुरुवार को सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नाव स्पष्ट रूप से विदेशी है और इसमें कुछ नष्ट किए गए हथियार मिले हैं।
राज्य सरकार, पुलिस और अन्य एजेंसियों ने स्पीड बोट को गंभीरता से लेते हुए पूरे जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
आतंकवाद निरोधी दस्ते की एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है जो स्पीडबोड की जांच करेगी। ऐसी आशंका है कि ये स्पीडबोट हरिहरेश्वर में समुद्र तट पर अरब सागर की लहरों में भटक गई थी।