TIL Desk बलिया(यूपी): खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी नीरज शेखर के फेफना में संसदीय कार्यालय उद्घाटन किया गया । जहां उद्घाटन के दौरान यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने सरेआम मंच से लोगों से आवाहन किया और दावा किया कि सबसे ज्यादा आरक्षण पर किसी ने डाका डालने का काम किया है। वह समाजवादी पार्टी की सरकार है यह हमारे विरोधी है |
नरेन्द्र भाई मोदी ने आवाहन किया है। और साढ़े चार बजे आप लोगो प्रणाम किया है। और मैं भी आवाहन कर रहा हूं सुबह जाग कर एक एक वोट कर देना है। कमल वाला बटन के सामने वाला बटन दबाना है पूर्वांचल की धरती पर मेरी बात नित कर लेना प्रधान मंत्री के बाद अगर कोई ज्यादा वोट से जीतेगा तो वह नीरज शेखर जीतेंगे।यह सिर्फ मैं नही कर रहा हूं यह आईबी की रिपोर्ट कह रही है और यह एल आई यू की रिपोर्ट कह रही है देश की बड़ी बड़ी एजेंसियां कह रही है। सरेआम मंच से मंत्री अनिल राजभर का दावा। आइए सुनाते है मंत्री जी की जुबानी ——