TIL Desk Sports/ पांच मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह से रौंदा. भारत ने धर्मशाला में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से मात दी है. इस जीत के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड के साथ घूमते हुए नजर आए. रोहित शर्मा ने भारतीय युवा बल्लेबाजों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. तस्वीर में इस सीरीज में डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरैल, सरफराज खान, और दो-दो दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल नजर आ रहे हैं. रोहित शर्मा ने फोटो में कैप्शन लिखा ‘गार्डन में घूमने वाले बंदे’
‘गार्डन में घूमने वाले बंदे’ जीत के बाद रोहित ने शेयर की टीम इंडिया के यंग ब्रिगेड की तस्वीर
!['गार्डन में घूमने वाले बंदे' जीत के बाद रोहित ने शेयर की टीम इंडिया के यंग ब्रिगेड की तस्वीर](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/03/Rohit-Sharma_tvindialive.in_.jpg)