TIL Desk आगरा: आगरा से बड़ी खबर…दिन दहाड़े लूट के बाद हत्या का मामला। घटना शामिल एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़। एसओजी, सर्विलांस, थाना हरिपर्वत पुलिस की मुठभेड़।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना में संलिप्त राजू कुशवाहा मुठभेड़ में घायल। घायल बदमाश से तमंचा, खोखे, कारतूस बरामद। लूट के बाद हत्या कर पल्सर बाइक से फरार होते सीसीटीवी हुआ था वायरल।
लूट के बाद हुई थी केमिकल कारोबारी की हत्या। तीन से चार बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम। बेरहमी से पीट पीटकर कारोबारी दिलीप गुप्ता की हुई थी हत्या। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के विजय नगर का मामला।