TIL Desk लखनऊ:मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी द्वारा भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के रोज़ा ना रखने पर की गई टिप्पणी को लेकर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास की प्रतिक्रिया।
यह पब्लिसिटी के लिए किया गया है रोज़े सब पर वाजिब है जो बालिक है उसके ऊपर रोज़े वाजिब है पर इस्लाम के धर्म में जबरदस्ती नहीं है अब अगर कोई मुल्क के लिए खेल रहा है तो यह कैसे कह सकता है कि रोजे से है या रोज़े से नहीं है यह सब गलत पब्लिसिटी के लिए है रोजे को रमजान को बदनाम करना यह गलत है ।
बाइट:: मौलाना यासूब अब्बास(शिया धर्मगुरु)