State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अगर अखिलेश और मायावती साथ आये तो बीजेपी का मैच ओवर : लालू

अगर अखिलेश और मायावती साथ आये तो बीजेपी का मैच ओवर : लालू

लखनऊ डेस्क/ आरजेडी के 21वें स्थापना दिवस पर बुधवार को लालू यादव ने कहा, अखिलेश यादव और मायावती के साथ आने की बड़ी संभावना है। ऐसा हुआ तो 2019 में बीजेपी का खेल खत्म हो जाएगा। लालू ने यह भी कहा, देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में तानाशाही का राज कायम किया है। मोदी ने देश का इतना बुरा हाल कर दिया है, जितना इंदिरा गांधी के इमरजेंसी के वक्त भी नहीं था। ऐसा ही रहा तो आगे चलकर लोग इंदिरा जी के इमरजेंसी को भूल जाएंगे और मोदी राज को याद रखेंगे।

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा, देश जब गुलाम था और किसी को आगे बढ़ने के लिए रास्ता नहीं दिख रहा था तब महात्मा गांधी चम्पारण आए थे। उन्होंने यहां से देश को दिशा दी थी। आज फिर वैसे ही हालात बन रहे हैं। इसके लिए विपक्ष के सभी नेता चम्पारण की भूमि पर जुटेंगे और रैली निकालेंगे। हम लोग अभी अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रहे हैं। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, मायावती, ममता बनर्जी और विपक्ष के सभी नेता एक साथ आएंगे और बीजेपी के 2019 के सपने को पूरा नहीं होने देंगे।

लालू बोले, सरकार के तीन साल हो गए, पर सुई का कारखाना तक देश में नहीं लगा। रोजगार, नौकरी जीरो पर पहुंच गया है। बेरोजगार युवाओं ने अपने मम्मी-पापा से यह कहकर मोदी को वोट दिलाया था कि सरकार आएगी तो काम मिलेगा, काला धन आएगा और अच्छे दिन आएंगे। सरकार बनने के बाद लोगों ने जब पूछा तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वादों को जुमला कह दिया। 2019 का चुनाव आ रहा है बीजेपी को सभी वादों का हिसाब देना होगा। लालू यादव बोले, देश में राम और रहीम के बंदों को लड़ाया जा रहा है। समाज का कम्युनलाइजेशन किया जा रहा है।

वहीं, लालू यादव ने ट्वीट किया कि, जिस दिन अखिलेश-मायावती साथ आए, 2019 का मैच ओवर हो जाएगा। मैं पूरे विपक्ष को एक साथ ला रहा हूं इस लिए बीजेपी मेरे पीछे पड़ी है। लालू प्रसाद यादव 27 अगस्त को पटना में बीजेपी विरोधी पार्टियों की एक रैली आयोजित कर रहे हैं, उन्होंने इन सभी पार्ट‍ियों को न्योता भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *