Poll 2017, State, Top Story, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

‘अखिलेश युग’ का आरम्भ, मिली ‘साइकिल’

'अखिलेश युग' का आरम्भ, मिली 'साइकिल'

लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी में ‘अखिलेश युग’ का आरम्भ, अखिलेश यादव को मिला ‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह | मुलायम सिम्बल की लड़ाई हार गये हैं |चुनाव आयोग ने अभी यह फैसला सुनाया है. उत्तर प्रदेश में पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने में काफी कम समय बचा है ऐसे में यह फैसला अखिलेश यादव के लिए बेहद राहत की खबर है | आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने एक के बाद एक ट्वीट कर अखिलेश को बधाई दी |

रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, ”ये पार्टी के अंदर की लड़ाई थी. परिवार की लड़ाई थी. समाजवादी पार्टी की सरकार की बारी अब जवाब देने की है. हम खुश हैं कि जो सरकार में बैठे हैं उनके पक्ष में फैसला आया. अब सरकार का मूल्यांकन होगा |” कांग्रेस के साथ गठबंधन पर रामगोपाल यादव ने कहा, ”उम्मीद है|”

रामगोपाल यादव ने कहा, ”मैं चुनाव आयोग को बधाई देना चाहूंगा| आयोग ने बहुत सही और न्यायसंगत फैसला दिया है| देश में जहां भी समाजवादी पार्टी है सभी अखिलेश के पक्ष में हैं| इससे साफ हो गया है कि अखिलेश एक बार फिर सीएम बनेंगे| जब तक चुनाव हैं तब तक मुलायम सिंह के बारे में कुछ नहीं बोलूंगा| हमारे बीच फूट थी इसीलिए चुनाव आयोग में दो गुट बैठे थे| नेता जी को इस वजह से कुछ समझ नहीं आया क्योंकि कुछ ऐसे लोग उनके साथ हैं जो पार्टी को बर्बाद करना चाहते हैं| मेरी मुख्यमंत्री से बात हुई है, वे बहुत खुश हैं|” फैसले के बाद अखिलेश यादव पिता मुलायम सिंह यादव से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं| अखिलेश के बाद शिवपाल यादव भी उनके घर पहुंचे हैं|

चुनाव आयोग ने 9 तारीख तक दोनों पक्ष से हलफनामे के जरिए ये बताने को कहा था कि किस पक्ष के पास कितने विधायकों का समर्थन है ? दोनों पक्षों के इन्हीं हलफनामों का अध्ययन करने के बाद चुनाव आयोग ने 50%+1 के आधार पर अखिलेश को पार्टी को साइकिल निशान दिया| अखिलेश यादव को इस बात की जानकारी दे दी गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *