बलिया डेस्क/ समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता राम गोविन्द चौधरी ने आज कहा कि अखिलेश यादव ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे। चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव में सपा को बहुमत हासिल हो गया होता तो अखिलेश मुख्यमंत्री होते और पार्टी अध्यक्ष का पद सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को सौंप देते। चुनाव में सपा की हार हुई है, ऐसे में अध्यक्ष पद मुलायम को देने का औचित्य ही नहीं है।
उल्लेखनीय है कि अखिलेश ने विधानसभा चुनाव से पहले कहा था कि मुलायम सिर्फ तीन महीने के लिये उन्हें पार्टी के सारे अधिकार दे दें। उसके बाद वह सारे अधिकार लौटा देंगे। चुनाव में सपा की करारी हार के बाद ऐसे स्वर उठने लगे थे कि अखिलेश को वादे के मुताबिक पार्टी की कमान मुलायम को सौंप देनी चाहिये। यह मांग करने वालों में अखिलेश के प्रतिद्वंद्वी चाचा शिवपाल यादव तथा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
चौधरी ने ‘तीन तलाक’ के मसले पर भाजपा पर पलटवार करते हुए सवाल किया कि भाजपा हिन्दू महिलाओं की समस्याओं को मुद्दा क्यों नहीं बनाती। भाजपा द्वारा तीन तलाक का मुद्दा उठाये जाने को बेमतलब करार देते हुए उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के दर्द की तुलना हिन्दू महिलाओं की मुश्किलों से की।